Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है...

Kuchaman news: खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है भादवा का महीना

अच्छी बारिश से खेतों ने ओढ़ी हरियाली की चादर, किसानो को अच्छी पैदावार की उम्मीद

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: कुचामनसिटी। भाद्रपद का महीना खरीफ की फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

- विज्ञापन -image description

भाद्रपद में बारिश होने से खेतों में हरियाली झूम रही है। बाजरा, ग्वार, मूंग-मोठ, तिल, मूंगफली सहित सभी फसलें लहलहा रही है। पिछले दिनो कुछ क्षेत्र मे अधिक बारिश के कारण कभी कभार किसानों को खेतों की मेड़ दुरुस्त करने में पसीना बहाना पड़ा। इसके बावजूद कुल मिलाकर खेत हरे-भरे हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

Kuchaman news   किसान खेतों की देखभाल कर रहे हैं। जिससे खेतों की रौनक देखते ही बन रही है।  डीडवाना कुचामन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के खेतों ने इन दिनों हरियाली चादर ओढ़ रखी है। किसानों को इस बार खेतों में लहलहा रही फसलों से अच्छी पैदावार की उम्मीद है। मानसून के पहले दौर में ही अच्छी बारिश के बाद किसानों ने अपने खेतों में खरीफ की फसलों की बुवाई कर दी थी।

इसके बाद सावन ओर भादवा मे किसानों को इंद्रदेव ने राहत दे दी है। अच्छी वर्षा होने के साथ ही इन दिनो खेतों में फसले लहलहाने लगी है। किसान परसाराम बुगालिया ने बताया कि सावन के बाद भादवा के महीने में भी इंद्रदेव मेहरबान होने से खेतों में बाजरा मूंग मोठ गवार तिल मक्का मूंगफली सहित सभी फसलें लहराने लगी है।

- Advertisement - Physics Wallah

किसानों ने अपने पशुधन को चराने के लिए जमीन छोड़ रखी थी, उसमें भी पशुओं के खाने लायक घास होने से किसानो के पशुधन को पालने की चिंता कम हुई है। क्षेत्र के आसपास के गांवों के किसान इस बार अच्छी फसल की उम्मीद लगाए रात दिन अपने खेतों में मेहनत करने में लगे हैं।

किसानों का कहना है कि इन दिनो फसलों की ग्रोथ देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि पैदावार अच्छी हो जायेगी।  किसानो का यह भी कहना है कि अगर आगे भी मौसम ने साथ दिया तो फसले अच्छी तरह पक कर तैयार होगी तो किसानो को आर्थिक फायदा होगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!