Kuchaman News: कुचामनसिटी. श्रृंगार पर्व सावन की हरियाली तीज का मेला बुधवार शाम को भरा। कुचामन फोर्ट से तीज माता की शाही शोभायात्रा शहर की गलियों से बैण्डबाजे के साथ पारम्परिक रूप से निकाली गई।
परम्परानुसार सवारी की व्यवस्था सेवा समिति के पदाधिकारियों ने संभाली। फोर्ट से रवाना हुई सवारी सदर बाजार, पलटन गेट, गोल प्याऊ, बस स्टैण्ड, अम्बेडकर सर्किल, आथूणा दरवाजा होकर पुन: सदर बाजार होते हुए कुचामन फोर्ट जाकर विसर्जित हो गई।
इस दौरान बैण्ड की स्वरलहरियों के बीच ऊंट व घोड़ियों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। तीज माता की सवारी को देखने के लिए भरी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह तीज माता की सवारी पर पुष्प वर्षा की गयी तीज मेले को लेकर महिलाओ में उत्साह नजर आया। बरसों से चली आ रही परम्परानुसार इस बार भी ब्रास बैण्ड पर साजिंदों ने शास्त्रीय संगीत और राजस्थानी लोक संगीत की स्वरलहरियां बिखेरी।
Kuchaman News: कुचामन फोर्ट से निकली तीज माता की सवारी, मेले में उमड़े लोग
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -