Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: "एक पेड़ देश के नाम" अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

Kuchaman News: “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामन में भारत विकास परिषद् के सदस्यों द्वारा एक पेड़ देश के नाम अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। इधर बरगद संरक्षण फ़ाउण्डेशन की ओर से राजकीय कन्या महाविद्यालय स्थित क्रीड़ा वन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

भारत विकास परिषद् कुचामन शहर द्वारा “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत श्री जैन केम फूड कुचामन के सौजन्य से शहर स्थित अपनाघर आश्रम में जाकर वृक्षारोपण किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था के संपर्क प्रमुख अंकुर काला ने बताया की- भारत विकास परिषद् में प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एक स्थायी प्रकल्प है। संस्था द्वारा “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के अन्तर्गत शहर के अपनाघर आश्रम में रह रहे लोगो के साथ मिलकर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। संस्था द्वारा यहां 16 पेड़ लगाए गये। इन लगायें गये पेड़ों के रखरखाव की जिम्मेदारी परिषद द्वारा निभाई जाएगी। तथा आने वाले समय में अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। एवम लोगो को “एक पेड़ देश के नाम” अभियान के तहत जागरूक किया जायेगा।

- Advertisement -image description

वृक्षारोपण अभियान के दौरान परिषद् से शरद सोमानी, उपकार जैन, लेखराज जैन,अपनाघर आश्रम के व्यवस्थापक घनश्याम गुर्जर व अन्य कर्मचारी एवं प्रभुजी जन मौजूद रहें।

हरियालो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत बरगद संरक्षण फ़ाउण्डेशन की ओर से राजकीय कन्या महाविद्यालय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जहांगीर रहमान क़ुरैशी, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामस्वरूप साहू, प्रोफेसर पवन कुमार जांगिड़, डॉ. भंवरलाल डूडी, डॉ. गोविंद सारस्वत, अन्य संकाय सदस्य डॉ. रेणु शर्मा, डॉ.दामोदर लाल शर्मा, डॉ. सुशीला, डॉ. स्वाति, डॉ.महेंद्र, डॉ. विजय बाजिया, सामाजिक कार्यकर्ता राम काबरा, नेताराम कुमावत, चम्पालाल कुमावत सहित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!