Kuchaman News: कुचामनसिटी. शिव मंदिर समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट कुचामनसिटी प्रांगण में आज रामकथा के दूसरे दिन कथावाचक कैलाश शास्त्री ने शिव महिमा, शिव विवाह के बारे में उद्बोधन दिया।
कथावाचक कैलाश शास्त्री ने बताया कि माता पार्वती ने कठोर तप करके शिव जी को शादी करने का प्रस्ताव रखा था। माता पार्वती का कठोर तप देख कर शंकर भगवान खुश होकर माता पार्वती से विवाह किया था।
कार्यकर्म के दौरान शिव विवाह बारात की सुन्दर झांकी सजाई गई। एल छोटी- छोटी बच्चियां भी झांकी में शामिल हुई। जिसे देखकर पांडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा शिव पार्वती की झांकी देख झुम उठे।
पंडाल में शिव मंदिर समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फौजी, सचिव हंसराज मारवाल, रामचन्द्र बालोदिया, मानाराम सोकल, लक्ष्मण दादरवाल, पप्पु राम पचेरिवाल, रुघाराम घोडेला, देवाराम राजोरिया, अर्जुन दादरवाल, तुलसीराम राजस्थानी, खेताराम राजोरिया, मूलचंद नागा, रुपाराम मरेठिया, तुलसीराम धुमाणया, शिवजी राम राहोरिया, भवर निमिवाल, भंवर उजीवाल, नानुराम सोकल, भवर पिपलोदा, खेमाराम, शिम्भु मारोठिया ओर सैकड़ों की संख्या में सनातन प्रेमी व सर्व समाज के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति मौजूद रहे।