Kuchaman news: कुचामनसिटी। नावांशहर में गत कांग्रेस सरकार ने बजट घोषणा में महिला थाना स्वीकृत किया गया था। जिसके अंतर्गत नावा शहर में भूमि भी आवंटित हो चुकी थी। जिसके खसरा नंबर 1858 /693 है। इसको लेकर भवन निर्माण प्रस्तावित था।
अब राजस्थान की भाजपा सरकार मे नावां विधानसभा का नेतृत्व कमजोर होने के कारण सरकार द्वारा महिला पुलिस थाना नावां का स्थानांतरण दूसरे जिले दूदू में करने का आदेश जारी दिया गया है। जो कि नावां विधानसभा की जनता के साथ न्योचित नहीं है।
http://Kuchamadi.com महिला थाने को दूदू स्थानांतरित करने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया, मुन्नाराम महला, कमलकात डोडवाडिया, भंवरअली खां, शेर खां, उदयसिंह खारिया, ईश्वरराम सोऊ, के नेतृत्व में कुचामन शहर की आम जनता ने मुख्यमंत्री के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी को एक जनादेश ज्ञापन सौप कर नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश रद्द करवाने की मांग की है।
Kuchaman news ज्ञापन मे लिखा है कि नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश नावां विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ कुठाराघात हुआ है। सरकार एक और महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे में नावां शहर का महिला पुलिस थाना दूसरे जिले में स्थानांतरण कर के नावां विधानसभा की महिलाओं के हक अधिकारों का हनन किया है। महिला नावां थाना को भाजपा सरकार द्वारा दूसरे जिले में दूदू स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसका कुचामन नावां की आम जनता घोर विरोध व निंदा करती है।
यदि उपरोक्त स्थानांतरण को निरस्त नहीं किया गया तो आम जनता सड़को पर उतर कर धरना/ प्रदर्शन/आंदोलन कर विरोध करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर किशोरसिंह शेखावत, दुर्गाराम चौधरी, हीराराम महला, जयप्रकाश सेषमा, कैलाश चंद्र, शंकरलाल मोहनपुरिया, विकाश झाझड़ा, दिनेश, भागीरथ, आदि लोग मौजूद रहे