Kuchaman News: कुचामन वैली में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेरा वृक्ष मेरा परिवार योजना के तहत आज करीब 350 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह शेखावत के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूली छात्रों और कुचामन वेली परिवार के सदस्यों के सहयोग से ये पौधे लगाए गए। छात्रों के द्वारा तिरंगा फहरा करके देश भक्ति का संदेश भी दिया गया।
Kuchaman News: कुचामन वेली परिवार के निदेशक राजकुमार माथुर द्वारा इस वर्ष इस अभियान के तहत 1500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है। रोजाना इसी प्रकार वृक्षारोपण किया जा रहा है और आगामी 20 तारीख को राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक विजय सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक बड़ा कार्यक्रम अंतिम दिवस को कुचामन वेली के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा।
निश्चित रूप से कुचामन वेली के निदेशक का यह कदम पर्यावरण एवं मानव सेवा की दृष्टि से उत्कृष्ट कदम है। पूर्व में भी उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन की भावना अनुसार जो भी कार्यक्रम होते हैं उनमें बढ़ चढ़कर भाग लिया है। माथुर द्वारा कुचामन में जरूरतमंदों को भामाशाह के रूप में विभिन्न प्रकार की सुख सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस अवसर पर वेली परिवार के सभी सदस्यों और छात्रों को धन्यवाद दिया। इस पुनीत कार्यक्रम में उनको भी वृक्षारोपण का मौका देने के लिए आभार व्यक्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जल संरक्षण हेतु वेली परिवार द्वारा बनाए गए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह चौधरी, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल डीडवाना के प्राचार्य प्रदीप कुमार, श्यामलाल कुमावत, दिनेश कुमार माथुर सहित वैली परिवार के सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।