Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कुचामन में आज भी रिमझिम बारिश का दौर

Kuchaman News: कुचामन में आज भी रिमझिम बारिश का दौर

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन में पिछले 24 घंटे से रिमझिम बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी है। प्रदेश में एक्टिव हुए मानसून के चौथे चरण का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

- विज्ञापन -image description

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा की और से सरकारी स्कूलों एवम निजी स्कूलों में आज भी अवकाश घोषित किया गया है। लगातार हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है और तापमान में भी गिरावट आई है।

- Advertisement -image description

Kuchaman News: कलक्टर बालमुकुन्द असावा के अनुसार मौसम विभाग ने जिले में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। ऐसे में लोग सावधानी बरतें। आज का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 व न्यूनतम तापमान तापमान 26 डिग्री रिकार्ड किया गया था। हालांकि मंगलवार की दोपहर तक ना तो तेज बारिश हुई और ना ही सड़कों पर पानी बहने जैसी बारिश हुई है।

रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। लगातार रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है और उमस व गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!