Tuesday, December 3, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: कुचामन पुलिस की कार्रवाई में चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद

Kuchaman news: कुचामन पुलिस की कार्रवाई में चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद

- विज्ञापन -image description

शातिर वाहन चोर मनीष गिरफ्तार, थाना कुचामन पुलिस टीम की रही शानदार कार्यवाही

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: कुचामनसिटी। कुचामन पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड किया है। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चाेरी की 10 बाइकें बरामद की है। आरोपी काफी समय से बाइक चोरी करता था।

- Advertisement -image description

Kuchaman news:   पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लम्बे समय से सक्रिय दुपहिया वाहनों की चोरी करने और उन्हें खुर्दबुर्द करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक शातिर चोर को गिरफ्तार भी किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 10 दुपहिया वाहन बरामद किए। जिनकी बाजार कीमत लगभग 7 लाख रूपए है।

      आरोपी ने कुचामन सहित आसपास क्षेत्र से कई मोटरसाइकिले चोरी की। पुलिस अधीक्षक जिला नागौर राजेन्द्र प्रसाद मीणा के निर्देशन में ताराचन्द चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व अरविंद कुमार वृत्ताधिकारी कुचामन के सुपरविजन में सुरेश चौधरी थानाधिकारी थाना कुचामनसिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई।

घटना:-
कस्बा कुचामन ,मकराना ,साम्भर झील इत्यादि जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी हुई थी। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रार्थी चेनाराम पुत्र नेमाराम जाति जाट निवासी मण्डावरा ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात मुल्जिम द्वारा उसकी मोटरसाईकिल नम्बर RJ 37 SD 8053 सारड़ा कॉम्पलेक्स के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाने की रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 181 / 2022 धारा 379 आई पी सी में दर्ज कर तलाश के प्रयास शुरू किये गये।

कार्यवाही :- थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि कुचामन व आस पास के क्षेत्रों इत्यादि जगहों को देखते हुये थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया जाकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश
लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन तथा पूर्व में चालानशुदा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी।
मुखबीर की सूचना पर ग्राम पलाड़ा से संदिग्ध मनीष को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की गई।

जिसे गिरफतार कर आरोपी संदिप की निशादेही से कुचामन थाना क्षेत्र व मकराना ,साम्भर झील कुचामन सिटी से चोरी की गई कुल 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है,आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

मनीष पुत्र पूर्णमल उम्र 22 साल, निवासी ग्राम पलाडा, पुलिस थाना कुचामनसिटी जिला डीडवाना-कुचामन ।

ये थे टीम सदस्य :-
सुरेश चौधरी थानाधिकारी कुचामनसिटी, हेड कांस्टेबल
नरेश कुमार , हेड कांस्टेबल रामदेव पूरी, हेड कांस्टेबल रोहिताश सिंह ,कांस्टेबल छोटूराम, कांस्टेबल सुखराम, कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल बजरंग लाल व कांस्टेबल लालसिंह थाना कुचामनसिटी थे।

इनका रहा विशेष योगदान :- कार्यवाही में हेड कांस्टेबल रामदेव पूरी का विशेष योगदान रहा है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!