कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
Kuchaman news: हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के पांचवा रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी में देह व्यापार की शिकायत लेकर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। जिस पर अब पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।
Kuchaman news: शहर की होटलों और गेस्ट हाउस के बाद अब कॉलोनियों में भी किराए के मकानों में देह व्यापार बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद की ओर से कुछ होटलों व कैफे की तलाशी भी ली गई। अब कुचामन की पांचवा रोड स्थित एक कॉलोनी के लोगों ने पुलिस थाने पहुंच कर एक घर में अनैतिक कार्य और देह व्यापार करवाने की शिकायत दी है।
शिकायत में यह भी बताया है कि कुछ लड़कियां और महिलाओं को लेकर एक युवक स्विफ्ट गाड़ी लेकर आता है। इस दौरान वहां पर कई लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। कॉलोनी के लोगों की ओर से कहने पर यह लोग धमकियां देते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
शहर में कई जगहों पर होता है देह व्यापार –
कुचामन शहर में देह व्यापार अब नया नहीं है। पिछले लंबे समय से शहर की कई होटलों में खुलेआम यह व्यापार होता है। पुलिस की लापरवाही और होटल संचालकों की मुनाफाखोरी शिक्षा नगरी का माहौल खराब कर रही है। शहर में लोग पढ़ने के लिए अपने बच्चों को भेज रहे हैं। शहर में कई दलाल भी सक्रिय है जो लड़कियों से देह व्यापार करवाते हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई—
शहर में देह व्यापार की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से पिछले कुछ सालों में कार्रवाई जरूर की गई है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अंकुश नहीं लग रहा। पुलिस को दलालों के बारे में जानकारी होने के बावजूद दलालों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लिंक पर क्लिक करके यह भी पढ़ें —
Honey Trap Case: कुचामन में हनीट्रैप की साजिश नाकाम, एक व्यापारी को बनाया टारगेट