Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीनोबल विद्यालय ने परीक्षा परिणाम में फिर लहराया परचम

नोबल विद्यालय ने परीक्षा परिणाम में फिर लहराया परचम

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: कुचामनसिटी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं परिणाम में नोबल स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस बार भी शानदार परिणाम दिया।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news :  प्रधानाचार्य सतवन्त सिंह चौधरी ने बताया कि प्रथम स्थान पर आंचल पुत्री प्रभु सिंह ने 97.17, द्वितीय स्थान पर खुशी शेखावत पुत्री भवानी सिंह ने 96.50 , तृतीय स्थान पर सुर्यप्रताप सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह ने 96.00, चौथे स्थान पर खुशबू राठौड़ पुत्री कप्तान सिंह ने 94.50, पांचवे स्थान पर धैर्यवर्धन पुत्र जितेन्द्र सिंह बरवाली ने 94.17 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।

- विज्ञापन -image description
image description

संस्था निदेशक दलपत सिंह रूणिजा ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभवाको माल्यार्पणएवं मुँह मीठा करवाकर भविष्य में विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

संस्था प्रधान सतवन्त सिंह चौधरी ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें विद्यार्थियों का माल्यार्पण करते हुवे संस्था के सभी अध्यापकगणों को धन्यवाद दिया व अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

- Advertisement - Physics Wallah

इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों के साथ नरेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा, कुलदीप चारण, नरेन्द्र सिंह चौहान, मो.सलीम, अमित भारद्वाज, विजय कुमार पाण्डेय, गजानन्द शर्मा, नितेश शर्मा, इरफान अली, जुगल किशोर, तिलोक राम, ममता वर्मा और शायर कंवर, कल्पना शर्मा, प्रियंका व भंवर सिंह आदि उपस्थित रहें ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!