
केशव जोशी @ नावां शहर। Nawa news: शहर के सीकर रोड स्थित बचपन स्कूल एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी स्कूल नावां में दिनांक 04 अप्रेल 2024 गुरूवार से नवीन सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है।

स्कूल डायरेक्टर लक्की गौड़ ने बताया कि बचपन स्कूल एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी स्कूल जो 2022 से प्रारम्भ किया गया था, वह वर्तमान में कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा आठ तक संचालित है। Nawa News


इस स्कूल में प्रत्येक वर्ष अगली कक्षा को अपग्रेड किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों पर पूर्ण रूप से फोकस किया जा सके। इस विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है।
स्कूल में अध्यापन हेतु आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाता है। इस हेतु प्रोजेक्टर, आधुनिक कम्प्युटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम, आर्ट एण्ड क्राफ्ट रूम एवं नवीनतम टींचिग अड एवं योग्यताधारी शिक्षक स्कूल में उपलब्ध है। छात्र-छात्रओं के सर्वागीण विकास हेतु समय समय पर शैक्षणिक गतिविधियों का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाता है।
छात्र छात्राओं के शारीरिक विकास हेतू स्कूल में खेल कूद सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया है। तैराकी, स्केटिंग, तीरदाजी, जिमऐरीना, बैडमिन्टन एवं अन्य आवश्यक खेल सामग्री का भी प्रबन्धन स्कूल में रखा गया है।
स्कूल प्राचार्य सुरभी दाधीच ने बताया कि स्कूल भवन पूर्णरूप से एयरकंडिशन युक्त स्कूल है। जिसमें गत सत्र तक लगभग 300 विद्यार्थी अध्यनरत है। बचपन स्कूल अपने आप में एक विशेष स्कूल की श्रेणी में आता है। बचपन की पुरे भारत में 1100 प्लस स्कूलें संचालित है। जिनमें अध्ययन हेतु एडंवास तकनीकी का उपयोग किया जाता है।
Nagaur Politics: नागौर की ईवीएम मे नहीं दिखेगा कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ’