Nawa News: नमक नगरी नावां में नव संवत्सर 2081 के स्वागत के लिए भव्य शोभा यात्रा व अन्य कार्यक्रमों की तैयारिया जोरो पर है।
वीर बजरंगी सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवसंवत्सर का स्वागत पूर्ण भव्यता के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को प्रातः सुबह 6.25 पर श्री राम बजरंग मंदिर परिसर में 21000 संगीतमय हनुमान चालीसा पठन का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्ण रूप से मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा।
8 अप्रैल को शाम 6.15 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भगवान श्रीनाथ जी की भव्य झांकी नगर भ्रमण पर निकलेंगी। जिसमें बीकानेर के कलाकार आशीष व्यास के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
नावां में नव वर्ष पर सुबह 9 अप्रैल को भगवान श्रीराम की दिव्य एवं भव्य शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी। पलसाना धाम के महंत मनोहर शरण दास जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन,आर्य वीर दल एवं दुर्गा वाहिनी की बहिनों के द्वारा शस्त्र संचालन का प्रदर्शन करेंगी।
उज्जैन के कलाकार करेंगे प्रदर्शन
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उज्जैन के कलाकारों के द्वारा डमरू ताशा का प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णा बैंड अजमेर के द्वारा प्रभु श्रीराम की झांकी के समक्ष स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए समिति के द्वारा 1000 किलो गुलाब के पुष्पों से वर्षा की जाएगी।
शोभायात्रा श्री राधाकृष्ण मंदिर शुरू होकर गणेश मंदिर होते हुए पीपली बाजार से मैन मार्केट, माहेश्वरी भवन, पुराने बस स्टैण्ड, निधि धर्म कांटा से मालियों के मोहल्ले से गौरज चौक होते हुए चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां सामुहिक आरती के साथ समापन किया जाएगा।