उज्जैन के डमरू, ताशा ढोल व डीजे के साथ शोभायात्रा निकालकर किया नववर्ष का स्वागत
मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र, हजारों लोग भगवा साफे लगाकर शामिल हुए शोभायात्रा में
Nawa News: नावां में भारतीय नववर्ष 2081 के शुभारंभ पर वीर बजरंगी सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के हजारों लोगों की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। पूरा शहर भगवा के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया।
Nawa News शोभायात्रा के दौरान मनमोहक संजीव झांकिया सजाई गई तथा लोग भगवा साफा पहने हाथ में भगवा ध्वज लिए नजर आए। सनातन धर्म के नववर्ष पर मंगलवार की सुबह वीर बजरंगी सेवा समित के सदस्यों व शहर के सैंकडों युवाओं ने चैत्र शुक्ला एकम के अवसर पर नवसंवत्सर व नवरात्रा की शुभकामनाएं देते श्रीराधा कृष्णा भगवान के मंदिर में एकत्रित हुए।
इसके पश्चात पलसाना महंत मनोहर दास जी महाराज ने पूजा अर्चना करवाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा जोगियों के आसन से रवाना होकर बाग के गणेश मंदिर, पीपली बाजार, मुख्य बाजार, पुराने बस स्टैण्ड, निधि धर्मकांटा, खटीकों के मौहल्ले से होते हुए गौरज चौक से चमत्कारेशर धाम पंहुची।जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान समिति के सर्वेश्वर शर्मा, पार्षद मंगल शर्मा, प्रकाश योगी, महेश बोहरा, ललित माटोलिया सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में रहे। शोभायात्रा के दौरान शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। युवाओं ने जय श्री राम जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए एक दूसरे का उत्साह बढा रहे थे।
शोभायात्रा के दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री व विधायक विजयसिंह चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
शोभायात्रा में सर्वप्रथम गजराज पर रामदरबार की झांकी सजाई गई तथा भगवा ध्वज लहराया गया। इसके पश्चात भारत माता, राम दरबार, भगवान शिव की झांकी लोगों का आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा के दौरान उज्जैन के डमरू, ताशा ढोल वादकों की ओर से शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
Nawa News: नावां के श्रीराम बजरंग मंदिर में 21 हजार हनुमान चालीसा पठन