Sunday, May 25, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: खांडल विप्र समाज महिला मंडल ने मनाया गणगौर महोत्सव

Kuchaman News: खांडल विप्र समाज महिला मंडल ने मनाया गणगौर महोत्सव

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

Kuchaman News: शहर के बालाजी बाजार में स्थित खण्डेलवाल भवन में खंडेलवाल समाज महिला मंडल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी सदस्याओं ने सोलह श्रृंगार कर गणगौर महोत्सव मनाया गया।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

अध्यक्ष भारती सर्राफ ने बताया कि गणगौर महोत्सव को लेकर बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज की महिलाएं खंडेलवाल भवन पहुंची। जहां महिलाओं ने राजस्थानी व राजपूती वस्त्र धारण कर गोर गोर गोमती ईसर पूजे पार्वती  गीत गाए।

Kuchaman Real Time News Network

- Advertisement -ishan

मंडल की सदस्य महिलाओं द्वारा गीत संगीत के साथ नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। बड़ी संख्या में शहर की महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर गणगौर पूजन किया व धूमधाम से आयोजन में भाग लिया। मंडल बालिकाओं ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली व नृत्य प्रस्तुतियां दी।

गणगौर पूजा को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा एक रंग के वस्त्र धारण कर मिस गणगौर का चुनाव किया गया। मुख्य अतिथि प्रभा पीपलवा , विशिष्ट अतिथि मीनू बंसिया जयपुर व डॉ सीमा खण्डेलवाल जोधपुर का महिला मंडल द्वारा फूलमाला पहना कर स्वागत किया व चुनड़ी ओढाकर सम्मान दिया।

Kuchaman Real Time News Network

मुख्य अतिथि प्रभा पीपलवा ने महिलाओं को गणगौर उत्सव की बधाई देते हुए सभी महिलाओं को आपसी सहयोग के साथ सद्भाव अपनाने की बात कही। डॉ सीमा खण्डेलवाल जोधपुर ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए भारतीय संस्कृति के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही।

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!