कुचामनसिटी. Kuchaman News: लोसल थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा के बालाजी मंदिर में मशरुम चढ़ाने के मामले ने पिछले दिनों तुल पकड़ लिया और कुछ लोगों ने इसे संदिग्ध सामग्री बताकर पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने जब पड़ताल की तो सच सामने आ गया। इस प्रकरण में पुलिस ने भी अफवाहें नहीं फैलाने की चेतावनी जारी की है।
देखें वीडियो –
लोसल थानाधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि पिछले दिनों रघुनाथपुरा के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि मंदिर में किसी ने संदिग्ध वस्तु फेंकी है। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल करने के बाद कुचामन निवाासी अरुण रिणवां को थाने पर बुलाकर मामले की जानकारी ली। रिणवां ने बताया कि वह सीकर से कुचामन आते समय मंदिर में रुका था और किसी पण्डित के बताए अनुसार मंदिर में मशरुम चढ़ाई थी। इसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर कुचामन आ गए। ग्रामीणों ने मशरुम को संदिग्ध सामग्री मान ली और पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की।
Kuchaman News: थानाधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस की जांच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से विडियो और फोटो वायरल करके इस सामग्री को मांस का टुकड़ा बताकर वायरल कर रहे हैं, जो सच नहीं है। यदि ऐसी अफवाहों से माहौल खराब होता है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिणवां है भाजपा नेता
कुचामन निवासी अरुण रिणवां नागौर देहात भाजपा के जिला मंत्री रह चुके हैं और पार्टी की गतिविधियों में अग्रणी रहे हैं। ऐसे में इस मामले को राजनीतिक तुल देकर कुछ लोगाों ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया है। थानाधिकारी राकेश मीणा ने इस मामले में किसी प्रकार से विडियो वायरल करने और क्षेत्र में चुनाव के समय माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी है।
लोसल ही नहीं कुचामन में भी चर्चाएं
इस प्रकरण की सीकर के लोसल थाना क्षेत्र में ही नहीं डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन में भी जमकर चर्चाएं हुई। कुछ लोगों ने इस प्रकरण से जुड़े विडियो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करके कुचामन में भी माहौल खराब करने का प्रयास किया। जबकि कुचामन अमन और शांति का शहर है लेकिन यहां भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का माहौल बनाया गया। इस मामले में अरुण रिणवां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने चुनावी दृष्टिकोण से इसे तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसके खिलाफ आगामी दिनों में मेरी ओर से भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Nagaur Politics: नागौर की ईवीएम मे नहीं दिखेगा कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ’