Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: दौलतपुरा के ठाकुरजी के मंदिर से चुराई थी कुचामन में...

Kuchaman News: दौलतपुरा के ठाकुरजी के मंदिर से चुराई थी कुचामन में मिली मूर्तियां

रिपोर्ट - हेमंत जोशी

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड स्थित कनोई पार्क में मिली देवी देवताओं मूर्तियां चितावा थाने के दौलतपुरा गांव से पिछले दिनों चोरी हुई थी।

- विज्ञापन -image description

मंदिर के पुजारी रूपचंद वैष्णव ने बताया की दौलतपुरा स्थित ठाकुरजी के मंदिर से पिछले दिनों मूर्तियां चोरी हो गई थी। यह मूर्तियां अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। दरअसल यह धातु की मूर्तियां है। जिन्हें चोरी करने के बाद चोर कुचामन के कनोई पार्क में छिपाकर चला गया।

- विज्ञापन -image description
image description

Kuchamadi.com की ओर से मूर्तियां मिलने के बाद ही यह संभावना जताई गई थी की है की यह मूर्तियां किसी मंदिर से चुराई हुई हो और चोर पार्क में छिपाकर गया हो। खबर वायरल होने के बाद दौलतपुरा के पुजारी ने इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।

- Advertisement - Physics Wallah

Kuchaman News: 8 अप्रैल को भारत माता पूजन और 9 को निकलेगी शोभायात्रा

यह था मामला –

शहर के कनोई पार्क में रविवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वह सफाई कर रहा था, उस समय उसे एक टेबल के पीछे भगवान की चार मूर्तियां कचरे में दिखाई दी। भगवान की चार मूर्तियां पार्क में छुपाई हुई मिलने की सूचना पर शहर के लोग पार्क में इकट्ठे हो गए। इसके बाद इसकी सूचना कुचामन पुलिस थाना अधिकारी व नगरपरिषद के उपसभापति हेमराज चावला को दी।

Kuchaman: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर दिए दिशा निर्देश

उपसभापति हेमराज चावला ने मौके पर पहुंच कर बताया की यह मूर्तियां पीतल या अष्टधातु की प्रतीत होती है, जिससे संभावना है की किसी चोर ने मंदिर से मूर्तियां चुराकर यहां छिपाया था।

Kuchaman: नागौर का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बना कुचामन का मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल

कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सभी मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया। कुचामन थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जारी है, यह मूर्तियां कहां से ले गई और क्यों यहां पर रखी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है की आस पास के किसी मंदिर से कोई मूर्तियां चोरी हुई है। जिससे मूर्तियों की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिससे मूर्तियों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

Nagaur News: नावां में मालगाड़ी का एक डिब्बा हुआ बेपटरी, बड़ा हादसा टला

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!