9 अप्रैल को भारतीय नववर्ष के अवसर पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कार्यक्रम को लेकर शहर में उत्साह का वातावरण
Kuchaman News: कुचामन शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के अवसर पर सर्व हिंदू समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नव वर्ष आयोजन समिति के जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय नव वर्ष के पावन अवसर पर नववर्ष आयोजन समिति एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 9 अप्रैल को दोपहर 2.15 बजे से सर्व हिंदू समाज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। Kuchaman News:
शोभायात्रा का प्रारंभ कृषि मंडी से होगा एवं डीडवाना रोड, वेस्ट गेट, अंबेडकर सर्किल, पुराना बस स्टैंड, गोलप्याऊ, धान मंडी, घाटी कुआं, नया शहर, सीकर रोड, सेवा समिति की गली से स्टेशन रोड होते हुए कुचामन गौशाला बीड में भारत माता की आरती के साथ समापन होगा।
शोभायात्रा में प्रत्येक समाज अपनी एक झांकी के साथ शामिल होंगे।
Kuchaman News शोभायात्रा के मार्ग पर अलग-अलग जगह स्वागत द्वार तैयार किए गए है। शोभा यात्रा के मार्ग पर विभिन्न समाजों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह शीतल जल की व्यवस्था की जाएगी। शोभायात्रा के निर्बाध संचालन हेतु कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।
शहर में कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक उत्साह का वातावरण है।
कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण
नव वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विश्व विख्यात उज्जैन महाकाल के वादकों के समूह द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। शोभायात्रा में रथ पर भारत माता की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। सभी समाज की ओर से विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व शीतल जल व शरबत पिलाया जायेगा।
Kuchaman News: कुचामन थाने में सीएलजी की बैठक, त्योहारों को लेकर हुई चर्चा
Kuchaman news: कुचामन के शाकंभरी मंदिर में 9 अप्रैल को होगी घट स्थापना और धार्मिक अनुष्ठान