Kuchaman News: गौड ब्राह्मण महासभा कुचामनसिटी के द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व जन जागरण एवं मतदान संकल्प जागरूकता महा अभियान की शुरुआत की गई।
जिला अध्यक्ष गिरिराज खरीट ने बताया कि मतदान जागरूकता महाअभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया एवं अभियान का संयोजक कमल कुमार गौड़ को बनाया गया । सुरेश गौड़ ने बताया संकल्प महा अभियान के तहत नावा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में मतदान के लिए जन जागरण के माध्यम से सभी को संकल्प करवाना है महा अभियान के तहत संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा।
: कनोई पार्क में मिली भगवान गणेश सहित देवी देवताओं की मूर्तियां, चुराई गई मूर्तियों की आशंका
Kuchaman News अनिल धोलिका ने बताया कि जन जागरण के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागृत किया जाएगा इस अभियान का फायदा लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को जागरुक करते हुए सभी समाजों को मिला लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
– Kuchaman News: 8 अप्रैल को भारत माता पूजन और 9 को निकलेगी शोभायात्रा
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गिरिराज खरिट, सम्पत शर्मा ,सर्वब्राह्मण महासभा नगर अध्यक्ष घनश्याम गौड़, सुरेश गौड़, अनिल धोलिका, मिंटू गौड़, निर्मला डोड़ीदार, डॉक्टर प्रशांत तिवारी ,कमल कुमार गौड़, रामगोपाल डोड़ीदार ,मुरारी लाल खरिट, महेन्द्र लाटा, गोपाल खरीट, कमल शर्मा , आनंद शर्मा ,श्रीकांत महर्षि, प्रभात प्रधान, युवा ब्राह्मण महासभा नगर अध्यक्ष विमल पारीक, मुकेश महर्षि, डीसी गौड़, सुरेन्द्र गौड़ आदि समाजगण मौजूद रहे।
*Kuchaman News: कनोई पार्क में मिली भगवान गणेश सहित देवी देवताओं की मूर्तियां, चुराई गई मूर्तियों की आशंका*