Kuchaman News: शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड स्थित कनोई पार्क में मिली देवी देवताओं की मूर्तियों को वापस दौलतपुरा गांव के ठाकुरजी के मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। जबकि एक समाचार पत्र ने मूर्तियों को दक्षिण भारत की बता दिया। उन्हें शायद पता नहीं है की अब अखबार से झूठ नहीं परोसा जा सकता।
मंदिर की आज की फोटो –
जिस अखबार को अब तक मूर्तियां दौलतपुरा मंदिर की होने की सूचना अफवाह लग रही है। जबकि सच तो यह है की पुजारी को हमारी खबर से ही सूचना मिली और ग्रामीण थाने आकर कल ही मूर्तियां ले गए और मंदिर में स्थापित कर दी। एक अन्य प्रतिष्ठित अखबार दौलतपुरा की मूर्तियां होने की पुष्टि कर रहा है।
मंदिर के पुजारी रूपचंद वैष्णव ने बताया की दौलतपुरा स्थित ठाकुरजी के मंदिर से पिछले दिनों मूर्तियां चोरी हो गई थी। यह मूर्तियां अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। दरअसल यह धातु की मूर्तियां है। जिन्हें चोरी करने के बाद चोर कुचामन के कनोई पार्क में छिपाकर चला गया। मूर्तियों को गंगा जल से स्नान करवाने के बाद वापस मंदिर में स्थापित करके पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है।
Kuchamadi.com की ओर से मूर्तियां मिलने के बाद ही यह संभावना जताई गई थी की है की यह मूर्तियां किसी मंदिर से चुराई हुई हो और चोर पार्क में छिपाकर गया हो। खबर वायरल होने के बाद दौलतपुरा के पुजारी ने इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।
यह था मामला –
शहर के कनोई पार्क में रविवार की सुबह सफाई कर्मचारियों ने बताया कि वह सफाई कर रहा था, उस समय उसे एक टेबल के पीछे भगवान की चार मूर्तियां कचरे में दिखाई दी। भगवान की चार मूर्तियां पार्क में छुपाई हुई मिलने की सूचना पर शहर के लोग पार्क में इकट्ठे हो गए। इसके बाद इसकी सूचना कुचामन पुलिस थाना अधिकारी व नगरपरिषद के उपसभापति हेमराज चावला को दी।
उपसभापति हेमराज चावला ने मौके पर पहुंच कर बताया की यह मूर्तियां पीतल या अष्टधातु की प्रतीत होती है, जिससे संभावना है की किसी चोर ने मंदिर से मूर्तियां चुराकर यहां छिपाया था।
कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और सभी मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया। कुचामन थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जारी है, यह मूर्तियां कहां से ले गई और क्यों यहां पर रखी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है की आस पास के किसी मंदिर से कोई मूर्तियां चोरी हुई है। जिससे मूर्तियों की सच्चाई का पता लगाया जा सके। इसके बाद दौलतपुरा के ग्रामीणों ने ठाकुरजी की मंदिर की मंदिर की मूर्तियां होने की सूचना दी। इसके बाद कल शाम को ही मूर्तियां उन्हें सुपुर्द कर दी।
Nagaur News: नावां में मालगाड़ी का एक डिब्बा हुआ बेपटरी, बड़ा हादसा टला