सांस्कृतिक संध्या पर बच्चो ने दी प्रस्तुतियां, मेला महोत्सव पर शोभायात्रा आज
केशव जोशी @ नावां शहर। Nawa: शहर में पीपली बाजार के पास स्थित मोतीराम बाबा के मंदिर में 110 वा वार्षिक मेला महोत्सव मनाया जा रहा है।
मंदिर परिसर में मंगलवार की सुबह सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने भगवान के भजन और लोक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मंदिर समिति की और से बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया।
Nawa: बुधवार की सुबह मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद आरती की गई तथा रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे जगन्नाथपुरी से आई गायक कलाकार सबिता दीदी व स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
शोभायात्रा कल –मोतीराम बाबा के मेला महोत्सव पर गुरुवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मोतीराम बाबा की भव्य झांकी सजाकर लोग आरती कर मंगलकामनाएं करेंगे। इसके साथ ही शोभायात्रा के दौरान भगवान की विभिन्न संजीव झाकियां सजाई जाएगी। शोभायात्रा पीपली बाजार से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए जोगियों के आसन स्थित समाधि स्थल पर पंहुचेगी।