नागौर जिले के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर का शुभारम्भ
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। Kuchaman: शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी कुचामनसिटी आधुनिक तकनीक विकास के लिए जाना जाता है।
Kuchaman : स्थित मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ओ.पी. बिसु ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा अस्पताल के ईशान आई.वी.एफ. सेन्टर को पंजीकृत किया गया है। जिसमें दुनिया के सबसे अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा निसंतान दम्पतियों का ईलाज किया जाएगा।
इस तकनीक से अधिक उम्र की महिलाएं, हार्मोन की कमी, बन्द या रूकी नसें, PCOD, बच्चादानी की क्षमता कम होने या शुक्राणुओं की अत्यधिक कमी होने की अवस्था मे भी ईलाज अब कुचामन मे ही संभव हो सकेगा।
इस प्रकार की सुविधा होने से निसंतान दंपत्तियों को ईलाज के लिए अहमदाबाद या उदयपुर में रहकर ईलाज के लिए आर्थिक बोझ से निजात मिलेगी। इस अवसर पर मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ और परिवारजनों ने डॉ. ओ.पी. बिशु को गुलदस्ता देकर बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है की कुचामन का मारवाड़ जनाना हॉस्पिटल प्रसूताओं की पहली पसंद है, जहां आधुनिक तकनीक के साथ प्रसव करवाया जाता है। डॉक्टर बिसु की कड़ी मेहनत और निष्ठा से कुचामन में नई नई तकनीक से प्रसव के लिए क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। जिससे आमजन को नई सुविधा मिली है।
डॉक्टर बिसु कुचामन में पिछले 15 साल से अपनी सेवाएं दे रहे है, जिससे आमजन का इनके प्रति विश्वास बढ़ा है। इनका चिकित्सालय भी स्वच्छता और आधुनिकबना हुआ है। जिसमें मरीजों के ठहरने के उत्तम वार्ड और अन्य सेवाएं भी शामिल है। डॉक्टर बिसु का व्यवहार और गर्भवती महिलाओं के प्रति इनका अच्छा रवैया भी इनकी अलग पहचान है।
Rajasthan news: लोकसभा चुनाव से पहले बोर्ड और आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति