Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीkuchaman: पुलिस अधीक्षक ने महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का किया...

kuchaman: पुलिस अधीक्षक ने महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। Kuchaman: डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सराहनीय कार्यों के लिए कुचामन थाना की महिला पुलिस कर्मियों को माला भेंटकर सम्मान किया।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman: महिला दिवस पर डीडवाना कुचामन जिला एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने महिला कांस्टेबलो व सीएलजी सदस्य बरखा पाटनी ओर हेमा गट्टाणी का माला भेंट कर सम्मान किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला दिवस पर कुचामन थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का पुलिस अधीक्षक की ओर से सम्मान किया हो।

- Advertisement -image description

फैज मोहम्मद हत्याकांड: आरोपी विजेंद्र चारण इन्डाली और मदनसिंह बिन्जासी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

एसपी ने कहा कि जहां भी उनकी डयूटी लगे उस क्षेत्र में अपने कर्तव्य का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर विभाग की छवि के लिए कार्य करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं एंव छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

उन्होंने कहा कि इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं जिन्होंने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज में महिला शक्ति का उदहारण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी कई जगहों पर उन्हें लैंगिक असमानता व भेदभाव झेलना पड़ता है। कन्या भ्रूण हत्या के मामले आज भी आते है। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य है कि हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!