Monday, November 25, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman: कुचामन में लग्जरी कार से पकड़ा गया 09 लाख का डोडा...

Kuchaman: कुचामन में लग्जरी कार से पकड़ा गया 09 लाख का डोडा चूरा, एक गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। Kuchaman : कुचामन में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार से करीब 09 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस की नाकाबंदी देखकर तस्कर कार को भगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पकड़ कर गाड़ी को जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman: पुलिस ने कुचामन थाना क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक लग्जरी कार में सवार तस्कर कार को लेकर भागने लगे। पुलिस ने जब तस्कर का पीछा किया तो कच्चे रास्ते पर कार को छोड़कर तस्कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को भी पकड़ लिया। कार की तलाशी के दैरान कार में करीब 45 किलो से अधिक डोडा चूरा निकला। जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 09 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

- Advertisement -image description

जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि
आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है।

एएसपी ताराचन्द चौधरी व पुलिस उपअधीक्षक अरविंद विश्नोई के निर्देशन में कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई  थाना प्रभारी ने जाप्ते के साथ निगरानी दल प्रभारी जगदीश प्रसाद झाझड़ा ने राणासर बाईपास पर नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान राणासर की तरफ से एक ईको कार नजर आई।  पुलिस नाकाबंदी को देखकर दूर से ही कार को रास्ते पर ही रिवर्स लेने लगा।

पुलिस को शक होने पर कार का पीछा किया गया। पुलिस को देखकर तस्कर कार को छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस के जवानों ने पीछा कर चालक को भी पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में युवक को गिरफ्तार किया। मामले की जांच चितावा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा की जा रही है। मामले में रमेश कुमार पुत्र विनोद कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी नरोदरा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर को गिरफ्तार किया है।

Nagaur News: मिर्धाओं के मारवाड़ी फटकारे ; बूझ्योड़ी धूणी का जवाब उतरयोडी हांडी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!