Sunday, November 24, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman: एसपी ने किया कुचामन थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए...

Kuchaman: एसपी ने किया कुचामन थाने का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। Kuchaman:  डीडवाना-कुचामन जिले के नवनियुक्त एसपी राजेंद्र मीणा ने शुक्रवार को कुचामन थाने का निरीक्षण किया।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman थाने में निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। एसपी के थाने में पहुंचने पर सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया व पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार व थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

- Advertisement -image description

kuchaman: पुलिस अधीक्षक ने महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मियों का किया सम्मान

Kuchaman: शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, एसपी ने शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर व अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने पेंडिंग मामलों और परिवादों पर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

एसपी मीणा ने थाने के सिपाहियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी और निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद में जिले के तमाम थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और आमजन से मुलाकात कर रहे हैं। जिले में क्राइम की रोकथाम को लेकर हमने विशेष कार्य योजना बनाई है।

नए जिले में थोड़ी नफरी की कमी है उसके लिए उच्च अधिकारियों से निवेदन कर इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंच संचालन एडवोकेट दौलत खान ने किया। डीडवाना कुचामन एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जल्द ही थाना ओर ट्रैफिक में नफरी की समस्या को लेकर समाधान किया जाएगा इस मामले में आईजी को भी अवगत कराया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!