Wednesday, April 2, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman: नगरपरिषद में सहायक अभियंता अनिल सैनी ने संभाला कार्यभार

Kuchaman: नगरपरिषद में सहायक अभियंता अनिल सैनी ने संभाला कार्यभार

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर की नगरपरिषद में सोमवार को सहायक अभियंता अनिल सैनी ने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सभापति, उपसभापति समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- विज्ञापन -image description

कुचामन में 90 करोड़ का बजट पारित, विकास कार्यों पर सदन की सहमति

- विज्ञापन -image description
image description

परिषद के सभागार में कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सभापति आसिफ खान ने कहा की सैनी पहले भी कुचामन में अपनी अच्छी सेवाएं दे चुके है, आज कार्यभार ग्रहण समारोह में दर्जनों लोगों की मौजूदगी इनके ईमानदारी और निष्पक्ष कार्य करने की सेवा भावना का परिचायक है।

राजस्थान की अन्य खबरें देखने के लिए क्लिक करें – spotnow.in 

- Advertisement - Physics Wallah

उपसभापति हेमराज चावला ने कहा की जैसे पिछले कार्यकाल में शहर में विकास में इन्होंने भागीदारी निभाई, उसी तरह नए कार्यकाल में भी शहर के विकास में अपना योगदान दें। इस मौके पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, आरिफ खान, पत्रकार हेमराज पारीक ने भी अपने विचार व्यक्त कर सैनी को कुचामन में कार्यभार ग्रहण करने की बधाई दी।

इस मौके पर सहायक अभियंता अनिल सैनी ने कहा की राज्य सरकार की विकसित राजस्थान की मंशा के अनुरूप ही राज्य  मंत्री और स्थानीय विधायक विजयसिंह चौधरी की अनुशंसा पर कुचामन में कार्यभार ग्रहण किया है।

विधायक की मंशा के अनुरूप ही शहर के विकास और नव निर्माण के लिए कार्य किया जाएगा। जिससे आमजन को लाभ मिलेगा और कुचामन में विकास कार्य करवाए जायेंगे। इस अवसर पर महेश रामचंद्रका, पवन बंसल, मनीष बंसल, पार्षद गोपाल कुमावत, छीतरमल कुमावत, शंकर लाल कुमावत, भाजपा नगर मंत्री गौरव राजपुरोहित, दिनेश अग्रवाल, अनुज बजाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

राजस्थान की अन्य खबरें देखने के लिए क्लिक करें – spotnow.in 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!