हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में सोमवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के गुप्ता के कार्यभार ग्रहण करने करने पर कुचामन केमिस्ट सोसायटी की ओर से गुप्ता का स्वागत किया गया।
प्रदेश और अन्य प्रमुख खबरें देखने के लिए क्लिक करें – spotnow.in
सोसायटी के अध्यक्ष श्रीपालसिंह रसाल ने बताया की डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर कुचामन केमिस्ट सोसायटी एव लैब एसोसिएशन की ओर से साफा एव माला पहनाकर स्वागत एव अभिनन्दन किया गया।
जिसमें कुचामन केमिस्ट सोसायटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल, लेब एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह अडानी, शिव कुमार अग्रवाल, नरेश जैन, मईनुद्दीन मास्टर, राजू बुगालिया, चेतन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, कल्याण सिंह, अविनाश शर्मा, रामनिवास कुमावत, प्यारेलाल कुमावत, बनवारी महला, वशिम, वेणुगोपाल, हेमराज, अभिनव कुमावत, रतन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश और अन्य प्रमुख खबरें देखने के लिए क्लिक करें – spotnow.in