हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। यहां तहसील कार्यालय में गुरुवार को तहसीलदार महेन्द्र सिंह मूण्ड की अध्यक्षता में कुचामन शहर में ट्रैफिक कन्ट्रोल व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगरपरिषद् आयुक्त पीएल जाट, परिवहन निरीक्षक अनिल चौधरी, यातायात प्रभारी नवाब खां एवं प्राईवेट बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि हिम्मत सिंह, आनन्द सिंह, चन्दन सिंह रावां, प्रताप सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निजी बसों के बस स्टैण्ड के लिए सीकर बूडसू-डीडवाना रूट की बसों हेतु किसान सर्किल व कृषि मण्डी रोड़ पर एवं शेष सभी बसों के लिए न्यू बस स्टैण्ड पर रूकने हेतु सहमति बनी।
सभी निजी वाहन तथा जीप जो इन रूटों पर चलती है, वे भी इन्हीं के साथ खड़ी होंगी। रेलवे स्टेशन जाने वाली बस पूर्वानुसार ही रहेगी। बैठक में निर्धारित किये गये स्थानों से ही प्राईवेट बसें एवं जीपों का संचालन करने बाबत् दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालना करने हेतु निर्देश दिये गये, जिनकी पालना नहीं किये जाने पर सम्बन्धित वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।