पुलिस ने पांच किलोमीटर पीछा कर आरोपी को पकड़ा
अरुण जोशी @ नावां शहर। निकटवर्ती ग्राम कांसेड़ा में शनिवार की शाम एक युवक की मौत करने व एक युवक को घायल करने आरोप में पुलिस ने शनिवार की रात कंटिली झाडियों में पीछा कर मात्र एक घंटे में मुलजिम को दस्तयाब किया।
पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामलाल व वृताधिकारी विकास धींधवाल के नेतृत्व में थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड ने अपनी टीम के साथ कैंची से हमला कर हत्या करने के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र एक घंटे में आरोपी भागचन्द सैन निवासी गोविन्दी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को प्रार्थी रतनपुरी पुत्र रामदेवपुरी उम्र 42 साल गोस्वामी व शिवकरण उर्फ सेवाराम पुत्र लच्छाराम जाति यादव निवासी गोविन्दी ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरे चाचा सोहनपुरी का लड़का मुकेशपुरी उर्फ सोनू व झाबरपुरी पुत्र कैलाशपुरी व मुकेश गुर्जर पुत्र किशनाराम गुर्जर शनिवार शाम भागचन्द सैन पुत्र राधेश्याम सैन जाति नाई निवासी गोविन्दी की ग्राम कांसेड़ा में स्थित दुकान पर गए।
मुकेशपूरी उर्फ सोनु ने भागचन्द सैन को रूपये उधार दे रखे थे जिनकी मांग की तो भागचन्द सैन गुस्से में आ गया तथा गाली-गलौच करते हुए दुकान के अन्दर से धारदार हथियार कैंची उठाकर मुकेशपूरी उर्फ सोनू पर जानलेवा हमला कर दिया।झाबरपुरी के बीच बचाव करने पर भागचन्द सैन ने झाबरपुरी पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया। जिन्हे मुकेश गुर्जर व अन्य लोगों ने बचाया तथा भागचन्द सैन द्वारा कैंची से जानलेवा हमला करने के कारण मेरे चचरे भाई मुकेशपुरी उर्फ सोनू की मृत्यु हो गई तथा झाबरपुरी को गम्भीर हालात में जयपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भागचंद को गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने में थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ सहित हेडकांस्टेबल शंकरलाल, शंभुसिंह, साइबर सेल से राजेन्द्र कुमार मीणा, प्रेम प्रकाश स्वामी, कांस्टेबल प्रेमचंद, संदीप कुमार, शोभाराम,बिरदाराम, ताराचंद ने सहयोग किया।
इसके साथ ही आसूचना अधिकारी प्रेमचंद अडानीया ने विशेष भूमिका निभाकर आरोपी भागचंद को हत्या के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार किया।