Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीनि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 110 मरीज लाभान्वित

नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 110 मरीज लाभान्वित

- विज्ञापन -image description

एस.एम.एस. हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन ने दी सेवाएं

कुचामनसिटी। लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के तत्वावधान में श्रीमती सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चेरिटीज के सौजन्य से शहर के रामजीवन काबरा रोग निदान केन्द्र में रविवार को नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 110 मरीज लाभान्वित हुए।

- विज्ञापन -image description

अध्यक्ष चेतन खालड़का ने बताया कि सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील जैन ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर स्थल पर प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक मरीजों की भीड़ लगी रही।

- विज्ञापन -image description
image description

राजस्थान की खबरें देखने के लिए क्लिक करें –http://Spotnow.in

शिविर में संयोजक लॉयन नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिविर में सभी जांचे नि:शुल्क की गई। इस अवसर पर उपप्रान्तपाल प्रथम लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री, जोन चेयरपर्सन लॉयन हेमराज पारीक, लॉयन अध्यक्ष चेतन खालड़का, सचिव सुमितसिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष संजय जैन, शिविर संयोजक नरेन्द्र शर्मा, मनोहर पारीक, मनोज अग्रवाल, नरेश जैन शुभम मण्ढावाला, मनमोहन अग्रवाल, लियो क्लब सदस्य प्रथम बंसल, भरत स्वामी, ऋषभ रांवका, गोरांग शर्मा, सक्षम पहाड़िया, अमन अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी।

- Advertisement - Physics Wallah

इस अवसर पर सीबीसी 12, लिपिड प्रोफाइल 11, एच.बी.ए.सी. 4, ब्लड शूगर 12, यूरिया 4, क्रीटीनिया 6, टीएफटी 1, एस.जीओटी 6, एस.जी.पी.टी.6, इलेक्ट्रोइज 2, ई.एस.आर. 1, टी.एम.टी. 5, ईसीजी 40 तथा एक्स-रे 10 जांचे नि:शुल्क की गई। उल्लेखनीय है कि यह शिविर लॉयन्स क्लब का बेहतरीन सेवा प्रकल्प है। जयपुर में उपचाररत सैंकड़ों मरीज प्रतिमाह अब जयपुर के बजाय कुचामनसिटी में ही डॉ. सुनील जैन से नि:शुल्क परामर्श एवं जांचे करवा पा रहे है। इस शिविर के कारण मरीजों को जयपुर जाने के श्रम से मुक्ति मिलने के साथ ही नि:शुल्क इलाज भी मिलने लगा है। करीब 100 किलोमीटर दूरी से मरीज कुचामनसिटी में इलाज के लिए आते है।

राजस्थान की खबरें देखने के लिए क्लिक करें –http://Spotnow.in

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!