Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीजोखिम का सफर: यात्री वाहनों में नहीं थम रही ओवरलोडिंग, दरवाजे पर...

जोखिम का सफर: यात्री वाहनों में नहीं थम रही ओवरलोडिंग, दरवाजे पर लटककर लोग कर रहे सफर

- विज्ञापन -image description

जारी है बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, स्कूल वाहनों में नहीं हो रहा नियमों का पालन

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में टेंपो चालक और जीप संचालक अपनी गाड़ियों में ओवरलोड सवारियां भरकर उनकी जान जोखिम में डालकर चला रहे हैं। इन ओवर लोड वाहनों पर न तो परिवहन विभाग के ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही पुलिस प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

टेम्पू चालक खुलेआम नियमों को उल्लंघन कर रहे हैं। मौजूदा समय में टेम्पू यातायात का प्रमुख साधन बन चुका है। काफी संख्या में इनका संचालन अलग-अलग जगहों के लिए हो रहा है।

- Advertisement -image description

राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर।

प्रत्येक रूट पर ओवरलोड टेंपो खुलेआम फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार चुप हैं। वर्तमान में नगर व विभिन्न मार्गों पर प्रमुख तौर पर दो तरह के टेंपो संचालित हैं। वैसे थ्री व्हीलर चालक सहित 6 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। बड़े टेंपो में चालक सहित आठ लोगों के बैठने की क्षमता होती है, 6 सीट की क्षमता वाले ऑटो में 10 से 12 यात्री तक बिठाए जा रहे हैं।

क्षमता से अधिक यात्रियों के बैठने से हाथ-पैर सहित शरीर के अन्य हिस्से टेंपो के बाहर ही रहते हैं। इसके चलते दूसरे वाहनों के बगल से गुजरते समय चोट लगने की आशंका बनी रहती है। यही नहीं टेंपो चालक अपनी सीट पर यात्री बैठाने के लालच में स्वयं ठीक से नहीं बैठते हैं।

शहर के स्टेशन रोड स्थित पुलिस थाने के सामने से एक टेंपो संचालक द्वारा 17 स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा है ,जिसमे कुछ बच्चे पीछे की साइड में लटकते हुए जा रहे थे।

राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर। जहां आपको मिलेगी हर राजनीतिक घटनाक्रम, सरकारी  योजना और हरपहलु से जुड़ी खबर की जानकारी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!