Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई, उनके त्याग और समर्पण को...

कुचामन में महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई, उनके त्याग और समर्पण को किया याद

- विज्ञापन -image description

युवाओं ने महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर सदैव देश व धर्म की रक्षा और महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर में डीडवाना रोड मेगा हाईवे बाईपास पर नगर परिषद द्वारा घोषित महाराजा सूरजमल सर्किल पर भारत के अजेय योद्धा भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई गई।

- विज्ञापन -image description

समाज के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को महाराजा सूरजमल संस्था के तत्वाधान में सर्व समाज के लोग उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि देते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, महाराजा सूरजमल अमर रहे, जैसे नारे लगाते हुए उनको याद करते हुए उनके वीरता पूर्वक किए गए कार्यों को याद किया।

- विज्ञापन -image description
image description

महाराजा सूरजमल संस्था के कार्यकर्ता परसाराम, मुननाराम कमलकांत, झूमरमल,बिरमाराम, डि.आर भाकर, औमप्रकश वकिल, वक्ताओं ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट ने मुगलों व अंग्रेजों की गुलामी को मरते दम तक स्वीकार नहीं किया और कोई भी आक्रामकारी भरतपुर रियासत पर कब्जा नहीं कर सका।  हमें उनके वीरता और धर्म परायणता से सीख लेनी चाहिए।

राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर।

- Advertisement - Physics Wallah

वक्ताओं ने यह भी कहा की महापुरुषों की जयंती जैसे कार्यक्रम द्वारा युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों रीतियो और महान इतिहास से परिचित होने का अवसर मिलता है। उन लोगों ने यह भी बताया कि भारत को भारत बनाने में महापुरुषों का योगदान रहा है। जिसको लेकर महापुरुषों की जयंतियां जैसा मौका युवा पीढ़ी के लिए सीख देती है और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का वक्त होता है। महापुरुषों के जन्मदिवस एवं निर्वाण दिवस मानना चाहिए, ताकि हम उनके व्यक्तित्व और कर्तव्य पर विचार कर सके।

पुष्पांजलि कार्यक्रम मे परसाराम बुगालिया, मुनाराम महला, झूमरमल बिजारणिया, बिरमाराम बांगड़वा, कमलकांत डोडवाडिया, डि.आर भाकर,एडवोकेट ओमप्रकाश मायला, पूसाराम राठी, दुर्गाराम चौधरी, प्रभुराम भाकर, बलवीर चौधरी, सोहनराम फौजी प्रभुराम फौजी, धर्माराम चौधरी, राकेश बोचलिया, सुरेंद्र चौधरी आदि लोग ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया।

राजस्थान और देश दुनियां की खबरें जानने के लिए क्लिक करें – spotnow.in पर। जहां आपको मिलेगी हर राजनीतिक घटनाक्रम, सरकारी  योजना और हरपहलु से जुड़ी खबर की जानकारी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!