विमल पारीक @ कुचामनसिटी। पुलिस प्रशासन की ओर से कस्बे के मुख्य बाजारों में सडक़ के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। शहर के मुख्य मार्गो पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों सहित सड़कों के किनारे लगे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने आज शनिवार को एक अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें गत दिवस पुलिस ने कई वाहनों के चालान किए तथा दुकानदारों और सड़क पर हाथ ठेला लगा कर फल, सब्जी बेचने वालों को सड़क पर ठेला न लगाने की चेतावनी दी है।
कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया है कि स्टेशन रोड़, बस स्टेण्ड, सदर बाजार, पुरानी धान मण्डी, सब्जी मण्डी व मुख्य बाजारों, सीकर रोड़, गोल प्याऊ पर अभियान चलाया है। अभियान के दौरान सभी स्थानों पर व्यापारियों ने अपना सामान सड़क पर सजाया हुआ था। कुछ लोगों ने सड़क के किनारे पैदल रास्ते पर ठेला और फड़ लगाई हुई थी। पुलिस टीम ने दुकान से बाहर सजाए गए सामान को दुकानों तक समेटा। दुकानों के बाहर लगने वाले ठेलों को हटाया गया है। मुख्य बाजार पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें बगैर नंबर के वाहनों के भी चालान काटे गए हैं। थाना प्रभारी ने कहा है कि इस तरह का अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज नबाब खान, महिला कांस्टेबल संतरा देवी, चुन्नीलाल, श्रवण कुमार, बालू राम बिश्नोई, विजेंद्रसिंह मौजूद थे।