Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन के जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का...

कुचामन के जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन

- विज्ञापन -image description

भामाशाह राजकुमार माथुर ने विद्यालय विकास में दिया साढ़े 5 लाख का आर्थिक सहयोग और अन्य पूर्व छात्रों ने भी सहयोग के 10 लाख के कार्यों की घोषणा

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर  के जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी में प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी को विद्यालय प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया।

- विज्ञापन -image description

इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए विद्यालय से उत्तीर्ण पूर्व छात्र कमलनयन काबरा भी उपस्थित थे। ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय के विकास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

- विज्ञापन -image description
image description

पूर्व छात्र राजकुमार माथुर ने पांच लाख इक्यावन हजार रुपये की धनराशि विद्यालय  को भेंट की। इनके साथ साथ अन्य  पूर्व छात्रों ने भी करीब दस लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

इसके अलावा रतनाराम ने विद्यालय को पेयजल व्यवस्था के  लिए मय टंकी और डिजिटल बोर्ड प्रदान करने हेतु सहयोग दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के समस्त कार्यों को करवाने हेतु पूर्व छात्र ओमप्रकाश भोमराजका और कुचामन विकास समिति ने  भी अपने  सहयोग की बात कही।

- Advertisement - Physics Wallah

इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान किया। वे उनके समक्ष विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन कर अपनी यादों को ताजा किया।

इस उत्कृष्ट अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।

संस्थाप्रधान ने प्रथम एल्यूमनी मीट के आयोजन की योजनाओं को बहुतायत विशेषता दी और अनुभव से अवगत कराया। समापन में सभी अतिथियों ने एक साथ भोजन किया। पूर्व छात्रसम्मेलन न केवल पूर्व की यादों को ताजगी देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक संदेश प्रदान करता है। इसके माध्यम से समृद्धि, सामूहिकता, और अध्ययन के महत्व को प्रमोट किया गया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!