विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण का हुआ समापन।
प्रशिक्षण की गतिविधियां विद्यालय में लागू हो और सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जन को दें
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। राजकीय सोनी देवी सोमानी उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में विद्यालय आधारित आकलन (एसबीए) पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ।
पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह के अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल जाट, सोनी देवी स्कूल प्रधानाचार्य लक्ष्मण शर्मा ने सम्भागियों को संबोधित किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने कहा कि स्कूली शिक्षा और जीवन में सीखने के लिए एक आवश्यक आधार और एक अनिवार्य शर्त है कि हम वर्तमान में सीखने के स्तर और सीखाने के स्तर का उपयोग कैसे करें। प्रशिक्षण का विद्यालय को लाभ हो। सीबीईओ राय ने कहा कि सभी शिक्षको को सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को देना अपना दायित्व समझे। सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों और आमजन को देनी चाहिए। अभ्यास पुस्तिकाओ को समय पर पूरा करावे। एनईपी 2020 के लक्ष्यो को प्राप्त करना मुख्य उद्देश्य है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल जाट ने कहा कि बच्चा जीवन के सभी कौशलों में आगे सीखने और अकादमिक सफलता के लिए आधारभूत तैयार होकर एक अच्छा नागरिक बन सके। सभी को विद्यालय समय प्रबंधन की जानकारी से अवगत करवाया। प्रशिक्षण में सीखी हुई गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर पहुंचाने का काम हम सभी को करना है। अगर हम सभी एक टीम की भांति काम करें तो बहुत कुछ लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे।
राजस्थान की खबरें देखने के लिए क्लिक करें –http://Spotnow.in
लक्ष्मण शर्मा ने कहा कि विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश करने वाले बच्चों की बाल सुलभ जिज्ञासा को पूर्ण कर उनमें प्रेरणा जागृत करनी है। हर इंसान सीख सकता है और उसके सीखने की इच्छा होती है। सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि अध्यापक का ज्ञान सिद्धांत व्यवहार बच्चों के अंतर्मन में बुनियादी शिक्षा की समझ विकसित करता है। विद्यालयी शिक्षा बच्चों के भावी जीवन स्तर तथा व्यवहार का आधार स्तंभ होता है, जिन बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छे शिक्षकों द्वारा संपन्न होती है वह बच्चे अपने जीवन में सफल जरूर होते हैं।
लक्ष्मण शर्मा और गजानंद कुमावत ने ब्लूम टेक्सोनॉमी के बारे में बताकर प्रश्न निमार्ण के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. ईश्वरराम बेड़ा ने शाला दर्पण, आरकेएसएमबीके, ई लर्निंग, आईसीटी आधारित शिक्षा के बारे में जानकारी दी। सरवर खान और हीरालाल ने टीम बिल्डिंग, विभागीय संरचना और पुस्तकालय के उपयोग के बारे में जानकारी दी।
मुख्य संदर्भ व्यक्ति केआरपी गजानंद कुमावत, सत्यप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, डॉ. ईश्वरराम बेड़ा, हीरालाल, सरवर खान ने विद्यालय विजन, हमारा विद्यालय कैसा होना चाहिए, एन ई पी 2020, संप्रेषण कौशल पर चर्चा की। प्रशिक्षण में 150 संभागियो ने भाग लिया। प्रशिक्षण की व्यवस्था राजेंद्र कुमार चौधरी, लक्ष्मण राम मूंड, ईश्वरलाल डबरिया, राहुल गुप्ता, कमल ने सहयोग किया।
राजस्थान की खबरें देखने के लिए क्लिक करें –http://Spotnow.in
राजेश बाजिया, छोटूलाल, रेखा शेखावत, संतोष देवी, प्रह्लाद आदि संभागियो ने अपने विचार व प्रशिक्षण का फीडबैक दिया। मंच संचालन सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।