भामाशाह राजकुमार माथुर ने विद्यालय विकास में दिया साढ़े 5 लाख का आर्थिक सहयोग और अन्य पूर्व छात्रों ने भी सहयोग के 10 लाख के कार्यों की घोषणा
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुचामन सिटी में प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन 11 फरवरी को विद्यालय प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया।
इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए विद्यालय से उत्तीर्ण पूर्व छात्र कमलनयन काबरा भी उपस्थित थे। ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय के विकास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
पूर्व छात्र राजकुमार माथुर ने पांच लाख इक्यावन हजार रुपये की धनराशि विद्यालय को भेंट की। इनके साथ साथ अन्य पूर्व छात्रों ने भी करीब दस लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इसके अलावा रतनाराम ने विद्यालय को पेयजल व्यवस्था के लिए मय टंकी और डिजिटल बोर्ड प्रदान करने हेतु सहयोग दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के समस्त कार्यों को करवाने हेतु पूर्व छात्र ओमप्रकाश भोमराजका और कुचामन विकास समिति ने भी अपने सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों का सम्मान किया। वे उनके समक्ष विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन कर अपनी यादों को ताजा किया।
इस उत्कृष्ट अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।
संस्थाप्रधान ने प्रथम एल्यूमनी मीट के आयोजन की योजनाओं को बहुतायत विशेषता दी और अनुभव से अवगत कराया। समापन में सभी अतिथियों ने एक साथ भोजन किया। पूर्व छात्रसम्मेलन न केवल पूर्व की यादों को ताजगी देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक संदेश प्रदान करता है। इसके माध्यम से समृद्धि, सामूहिकता, और अध्ययन के महत्व को प्रमोट किया गया है।