Monday, May 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन नगरपरिषद के 21 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

कुचामन नगरपरिषद के 21 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। सभापति आसिफ खान ने 31 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे नगरपरिषद  के सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अनुपस्थित मिले 21 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए आयुक्त को निर्देश दिए है।

- विज्ञापन -image description

सभापति आसिफ खान ने आयुक्त को पत्र को लिखकर बताया है कि 31 जनवरी को कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पर पाया गया कि कार्यालय में नियत समय (9:30 AM) पर 21 कर्मचारी उपस्थित नहीं है। , जो कि ड्यूटी के प्रति उनकी उदासीनता एवं घोर लापरवाही का प्रतीक है। इस कारण आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कुल 21 अनुपस्थित कर्मचारियों की गैर हाजिरी लगाने के साथ ही समस्त कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर को सभापति को अवगत करवाने के निर्देश दिए है।

यह कर्मचारी मिले अनुपस्थित – 

  1. अक्षय प्रजापति वरिष्ठ प्रारूपकार
  2. कंवरलाल वरिष्ठ सहायक
  3. कमल मिश्रा सहायक कर्मचारी
  4. श्रीमती किरण झाला सहायक कर्मचारी
  5. श्रीमती उमा देवी सहायक कर्मचारी
  6. महबूब अली हेड कार्य सहायक
  7. राम नारायण बागवान
  8. पुरणी देवी फायरमैन
  9. सीमा देवी फायरमैन
  10. भगवती देवी फायरमैन
  11. प्रहलाद सिंह फायरमैन
  12. ओमप्रकाश गोरा रोजगार सहायक
  13. सुश्री किरण रोजगार सहायक
  14. अनीता चौधरी रोजगार सहायक
  15. सोनिया तरुण कनिष्ठ तकनीकी सहायक
  16. वरुण जाग्रत कनिष्ठ तकनीकी सहायक
  17. हरीश जांगिड़ लेखा सहायक
  18. गोविंद कुमावत लेखा सहायक
  19. अफसा खान एमआईएस मैनेजर
  20. स्वरूप कंवर सीओ
  21. विष्णु कुमावत एमबीएम
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!