Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKotputli mega haighway की सड़क को खुदवाकर भूला विभाग

Kotputli mega haighway की सड़क को खुदवाकर भूला विभाग

- विज्ञापन -image description

टोल वसूली बरकरार, सड़क निर्माण दरकिनार

डब्ल्यूबीएम के नाम पर रास्ते को खोदकर तीन महीनो से भूला विभाग,  सालों से सड़क का इंतजार कर रहा, दो हाईवे को जोड़ने वाला ग्रेवल सड़क

- विज्ञापन -image description

Kotputli mega haighway News राणासर – कोटपुतली मेगा हाइवे सड़क कुचामन से लोसल तक जगह जगह से खुदी हुई है। टोल वसूली तो हो रही है लेकिन सड़क का निर्माण को दरकिनार किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से इस मार्ग पर वाहनचालक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है।

- विज्ञापन -image description
image description

इस  हाइवे से किशनगढ़ मेगा हाइवे सड़क को जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क भी पिछले तीस सालों से जर्जर होकर पड़ी हैं।

नावां विधानसभा और डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण पिछले 20 वर्षों से विधायको को अवगत करवा रहे हैं। लेकिन डामरीकरण सड़क आज दिन तक नहीं बन पाई हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

ग्रामीणों ने बताया कि जिलिया मेगा हाइवे सड़क से निमोद सीमा तक ग्रेवल सड़क बनी हुई हैं। इसको डामरीकरण बनवाने के लिए कई मर्तबा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी यह ग्रेवल सड़क डामरीकरण सड़क नही बन पा रही हैं।

अगर इस ग्रेवल सड़क को डामरीकरण सड़क बना दिया जाए तो दो महत्वपूर्ण मेगा हाइवे जुड़ने के साथ ही दो दर्जन के गांवों के लिए सीधा सड़क मार्ग बन जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मात्र यहां के विधायको से आश्वासन मिलता हैं। लेकिन डामरीकरण सड़क नही बन पा रही हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि चुनावो के समय इस ग्रेवल सड़क को डामरीकरण बनवाने के नाम पर वोट मांगते हैं । लेकिन अति महत्वपूर्ण ग्रेवल सड़क को डामरीकरण नही बन रही हैं।

तीन महीनो से डब्लयूबीएम के नाम पर खुदाई करके छोड़ दिया

ग्रामीणों ने बताया कि डब्ल्यूबीएम के तहत सड़क का काम होना था। जिसको लेकर मनरेगा के तहत काम शुरू हुआ था। जो कि पिछले तीन महीनो से अटका पड़ा हुआ हैं। आसपास के दो दर्जन गांवो से हजारों लोगों की आवाजाही से लोग परेशान हैं।

मनरेगा के तहत सड़क को खुदवाई करवाकर ऐसे छोड़ देने से तीन महिनों से दुपहिया वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों के परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!