Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीराम और कृष्ण बनाने की पाठशाला है श्री क्षत्रिय युवक संघ

राम और कृष्ण बनाने की पाठशाला है श्री क्षत्रिय युवक संघ

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह जी का जन्म शताब्दी समारोह राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में मनाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन प्रांत के विक्रम सिंह झाझड और भूपेन्द्र सिंह डाबडा ने बताया कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह जी ने श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना क्षात्र धर्म की प्रवृत्ति को निरन्तर क्रियाशील रखते हुए सनातन परम्परा को अक्षुण्ण रखने हेतु इस संगठन की स्थापना की।

- Advertisement -image description

जिस प्रकार से भगवान् राम, कृष्ण ने क्षात्र धर्म का पालन करते हुए मानव मात्र के कल्याण का मार्ग बताया। उसी परम्परा को क्रियात्मक रुप से करने हेतु श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना हुई है। ताकि राम और कृष्ण की परम्परा और उनके पदचिह्न पर चलने वाले क्षत्रिय निरन्तर इस मानवता के कल्याण के लिए आगे आते रहे। इसलिए श्री क्षत्रिय युवक संघ मात्र सामाजिक संगठन नहीं अपितु मानव मात्र के लिए समर्पित होने वाले राम और कृष्ण जैसे आदर्श उपस्थित करते हुए राम और कृष्ण बनाने की पाठशाला है।

इस प्रकार की कार्य प्रणाली व जीवनपद्धति देने वाले महापुरुष पूज्य तनसिंह जी के प्रति अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करने हेतु कुचामन, नावां, परबतसर और मकराना प्रांत के सभी क्षत्रिय बंधु स्पेशल ट्रेन, निजी साधनों से 28 जनवरी 2024 को दिल्ली पहुँचेंगे।

इसके लिए 27 जनवरी को कुचामन से स्पेशल ट्रेन वाया डीडवाना होते हुए दिल्ली जाएगी। इस समारोह हेतु आज आस पास के गांवों मे सम्पर्क करके दिल्ली चलने का आह्वान किया गया और स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बनायी गयी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!