4 लाख रुपए लेकर करवाई थी नकल
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। एसओजी की टीम ने रविवार को कुचामन के एक अध्यापक को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन भर्ती एग्जाम में नकल करवाने की मदद करने के मामले में कुचामन के जिलिया राजकीय संस्कृत विद्यालय के अध्यापक मूलाराम जाट को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
अध्यापक ने नकल गिरोह के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पास करवाने की एवज में 4 लाख रुपए में सौदा किया था। एसओजी टीम फिलहाल आरोपी अध्यापक से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन भर्ती एग्जाम में नकल करवाने में मदद करने वाले वांछित मुलाराम (35) पुत्र भंवरलाल निवासी नालोट पुलिस थाना चितावा है। वह कुचामनसिटी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल में टीचर था। एसओजी टीम ने वांछित बदमाश मुलाराम को दबिश देकर रविवार को पकड़ा है।
जांच में सामने आया था कि ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में आरोपी हीरालाल से एग्जाम पास करवाने के लिए 4 लाख रुपए लेकर नकल गिरोह से मिलकर नकल की व्यवस्था करवाई थी।
अब तक 32 आरोपी हो चुके गिरफ्तार