अरुण जोशी @ नावां शहर। मेरा रंग दे बसंती चोला माहे रंग दे बसंती चोला… कुछ इन्ही गीतों के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढाई।
देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों के बीच के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रदर्शन किया इसके साथ ही पूरा माहौल राजस्थानी संगीत से गूंजने लगा। यह नजारा था शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का। जिसमें कभी देशभक्ति तो कभी देवभक्ति और राजस्थानी कला का विशेष प्रदर्शन दिखाई दिया।
शहर के नोबल शिक्षण संस्थान के बच्चो ने सोशल मीडिया से बचने का संदेश देते हुए नाट्य रूपी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की तालिया बटौरी। अतिथियों व आमजन के नाट्य की सराहना की क्योंकि आज के समय में बच्चो व युवाओं को सोशल मीडिया के जाल से बचते हुए अपना भविष्य सुनहरा बनाना होगा।
इसके साथ ही भारतीय शिक्षण संस्थान के बच्चो ने दोस्तो साथियों हम चले, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने देश मेरे मेरी जान है तू, जेपीएस स्कूल के बच्चो ने धन धन राजस्थान की धरती, लोक नायक तिलक पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्राणों से भी प्यारा देश हमारा, प्रताप विद्यापीठ के बच्चो ने कर हर मैदान फतेह, रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने बंदैया रे बंदैया, राजस्थली विद्यापीठ स्कूल के बच्चो ने रंग दे बसंती चोला गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात शारदा बाल निकेतन स्कूल के बच्चो ने रावण वध पर नाट्य के रूप में अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही श्री श्याम बाल निकेतन विद्यालय के बच्चो ने देश मेरे तेरी शान पे सदके, विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने वंदे मातरम, विजडम पब्लिक स्कूल के बच्चो ने कांधे पर जो धनुष उठाकर व रुकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय महाविद्यालय के बच्चो ने आरंभ है प्रचंड पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करने वाले सभी विद्यालयों को मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार सतीश राव, पालिकाध्यक्ष सायरी देवी, उपाध्यक्ष आनंदीलाल कुमावत, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक की ओर से सम्मानित किया गया।