राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे, दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे
इसी भावना से घर घर दुकान दुकान दीपक बांट 22 जनवरी को दीपावली मनाने की अपील, महावीर इंटरनेशनल युवा द्वारा बांटे दीपक
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले वृहद आयोजन से पहले पूरे देश में राम के नाम का माहौल बनाने में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और कई सामाजिक संगठन जुट गए हैं।
इसी के मद्देनजर घर घर दुकानों व बस्तियों में युवाओं की टोलियां पहुंच रही है घर-घर दीपक बांटे जा रहे हैं. साथ ही 22 जनवरी को दीवाली मनाने का आह्वान किया जा रहा है।
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरा देश राममय हो गया है। बच्चे बच्चे के मन में “राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे, दीप जलाकर दिवाली मनाएंगे” के भाव छाए हुए है। राज्यमंत्री एवम क्षेत्र के विधायक विजयसिंह चौधरी द्वारा 22 जनवरी को दिवाली की तरह बनाने की अपील की गई है।
विधायक की प्रेरणा से एवम अपनी सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी के निर्वहन के भाव से सामाजिक कार्यों में सक्रिय संस्था महावीर इंटरनेशनल युवा द्वारा आज शहर के बाजारों में दुकानों एवम घरों पर दीपक वितरण करके 22 जनवरी को दीपावली बनाने का संदेश दिया गया।
युवा केंद्र के अध्यक्ष आनन्द सेठी ने बताया की इस अवसर पर वार्ड पार्षद ललिता वर्मा एवम विमल पारीक के साथ संस्था के जोन कोषाध्यक्ष सुभाष पहाड़िया, अध्यक्ष रामावतार गोयल, सचिव अजीत पहाड़िया, युवा सचिव विकास पाटनी, राहुल झांझरी, अभिषेक पाटनी, शुभम पारस पहाड़िया, शुभम काला, जितेंद्र पाटोदी, कार्तिक गोयल, अशोक अजमेरा के द्वारा पुरानी धान मंडी, सदर बाजार, पलटन गेट, गोल प्याऊ एवम बालाजी बाजार में सभी प्रतिष्ठानों में दीपक वितरित किए गए एवम 22 जनवरी को दीप प्रज्वलन की अपील की गई।