Monday, May 19, 2025
Homeकुचामनसिटीटैगोर शिक्षा समूह द्वारा " राष्ट्रीय बालिका दिवस" का आयोजन

टैगोर शिक्षा समूह द्वारा ” राष्ट्रीय बालिका दिवस” का आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। टैगोर शिक्षा समूह, कुचामन सिटी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चार वर्षीय बीए-बीएड, बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में अध्ययनरत श्री टैगोर इंटीग्रेटेड महाविद्यालय, डॉ. राधाकृष्णन इंटीग्रेटेड महाविद्यालय एवं विवेकानंद इंटीग्रेटेड महाविद्यालय, दो वर्षीय पाठ्यक्रम में अध्ययनरत टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, श्री टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यकम संयोजक व्याख्याता ताराचंद पिपरालिया के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रूपरेखा तैयार करते हुए बालिका दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तथा महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली व मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

- विज्ञापन -image description
image description

रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप एस से कविता चौधरी, निकिता बुरडक, पूजा व सुशिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ग्रुप आर से मनिषा चौधरी, चंचल पारीक सरिता सारण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं ग्रुप एल से प्रिया कंवर, शिवानी, चाँद कंवर, सरोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मेहन्दी प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटीग्रेटेड महाविद्यालय की गोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अक्षिता ने प्रथम स्थान, श्री टैगोर की दिलखुश एवम् विवेकानंद इंटीग्रेटेड महाविद्यालय की लाली कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, एवन डॉ. राधाकृ ष्णन इंटीग्रेटेड महाविद्यालय की सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

- Advertisement - Physics Wallah

कार्यक्रम में व्याख्याता परमा राम, लाल चन्द योगी, बाबुलाल, भोलू राम, रघुवीर, सुनिल, राजेश गौदारा, परमेश्वर, रक्षा जोशी, कमोद, कमलेश, सरिता, शबनम्, पावेल पठान, रचना मीणा, आंकाशा, निधि, पेमा राम, महावीर चान्दमल जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे व सहयोग प्रदान किया।

प्राचार्य डॉ. बाबू लाल बुनकर के द्वारा बालिका दिवस की शुभकामना के साथ शुरुआत की। उन्होंने कहा कि एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए हमें प्रतिबद्ध होना चाहिए। जो प्रत्येक बालिका का उत्थान करें और प्रत्येक बालिका को ज्ञान और शिक्षा से सशक्त बनाये जाये। जिससे उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनन्त अवसर खुल सकें एवम् अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!