Thursday, November 21, 2024
Homeनावां शहरखेल सप्ताह के दौरान खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने किया...

खेल सप्ताह के दौरान खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने किया सम्मानित

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के जयपुर रोड स्थित रुकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल सप्ताह के दौरान शनिवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

- विज्ञापन -image description

बालिका वर्ग में खो-खो से अंजना की टीम विजेता और मोनिका चौधरी की टीम उप‌विजेता रही। इसी के साथ ही रस्साकसी में कला वर्ग प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में हजारी लाल गुर्जर प्रथम स्थान, नवीन कुमार व गजानंद तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में हजारीलाल प्रथम, गजानंद द्वितीय एवं नवीन कुमार वर्मा तृतीय स्थान पर रहे।

- Advertisement -image description

400 मीटर दौड़ में अजय कुमार प्रथम स्थान, उमेश द्वितीय स्थान व सुनील कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर छात्रा वर्ग में सीमा चौधरी प्रथम, आरती द्वितीय एवं लीला तृतीय स्थान पर रही। रस्साकसी छात्र वर्ग एवं संकाय सदस्यों के मध्य हुई।

खेल सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ वंदना चौधरी, खेल प्रभारी राजेश चौधरी, गजेन्द्र कुमार जांगिड, एवं समस्त संकाय सदस्यों के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान डॉ. विजय बेगीवाल, प्रो. नवीन कुमार दास, डॉ. जी. पी अमन, प्रो. आशा नागर, मुकेश आहुजा, गुमानाराम,  मोना अग्रवाल मौजूद रहें।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!