Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में पुराने बस स्टैंड पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पठन

कुचामन में पुराने बस स्टैंड पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पठन

- विज्ञापन -image description

भक्ति के भगवा रंग में रंगा शहर

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी।  शहर के पुराने बस स्टैंड पर शनिवार की शाम को हुए सामूहिक हनुमान चालीसा के संगीतमय पठन और भजन संध्या का आयोजन एक आध्यात्मिक अनुष्ठान था।

- विज्ञापन -image description

पहले सजीव झांकियां ने सुरमय आवाज़ ने भक्तों का मन मोह लिया और इसके बाद हनुमान चालीसा का पठन किया गया। इस अद्वितीय सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने भगवान की भक्ति में भाग लिया और सांगीतिक प्रदर्शन से आत्मा को स्पर्श किया। यह आयोजन भारत विकास परिषद के बैनर तले सर्व समाज के सहयोग से आयोजित हुआ।

- विज्ञापन -image description
image description

यह आयोजन अयोध्या में होने वाले राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व किया गया है, यह सम्पूर्ण देश  में समृद्धि और शांति का संकेत है। इस पवित्र क्षण में, शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया।

जिससे सांगीतिक आत्मा और आध्यात्मिक समृद्धि का प्रतीक मिला। आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें लोग ध्यान, पूजा, और सत्संग के माध्यम से आत्मिक उन्नति की दिशा में बढ़ेंगे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!