तहसीलदार के निर्देशन में नायब तहसीलदार व टीम ने की कार्यवाही
अरुण जोशी @ नावां शहर। विश्व विख्यात सांभर झील में रात के अंधेरे में बोरवेल करने वालो पर कार्रवाई को लेकर अब प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस दौरान एक मशीन को जब्त किया गया है।
प्रशासन की और से कई बार झील में बोरवेल मशीन पर कार्रवाई करने के लिए प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर जाने से पहले ही मशीन भाग जाती थी। इस बार बोरवेल मशीन संचालकों के मुखबिर तंत्र को गुमराह करते हुए सोमवार की रात अवैध बोरवेल खुदाई करते हुए प्रशासन ने एक बोरवेल मशीन जब्त की।
जिला कलेक्टर के निर्देशों पर तहसीलदार सतीश कुमार राव के निर्देशन में नायब तहसीलदार रामरतन रेगर, पटवारी रामनिवास बाज्या, भांवता पटवारी जसवंत ने मौके पर पंहुचकर एक बोरवेल मशीन, कंप्रेशर व एक मोटरसाइकिल जब्त की।
सांभर झील में मोहनपुरा क्षेत्र में बोरवेल होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार सतीश राव ने तत्काल टीम को मौके पर भेजा। जहां मौके पर मशीन बोरवेल खुदाई कर रही थी। प्रशासन को देख मशीन संचालकों ने मशीन लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन मशीन भगाने में असमर्थ रहे। जिस पर प्रशासन ने मौके पर ही मशीनों को जब्त कर एक आदमी को हिरासत में लिया।
इसके पश्चात पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने जब्त बोरवेल मशीन व अन्य वाहनों को पुलिस थाने भिजवाया। तहसीलदार सतीश राव ने कहा की सांभर झील व आस पास के क्षेत्र में अवैध बोरवेल खुदाई करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार राव ने कहा की अब झील क्षेत्र में हुए अतिक्रमण, अवैध बोरवेल, अवैध केबिल, पाइप लाइन व अन्य गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।