अरुण जोशी @ नावां शहर। राजस्थान नमक रिफाइनरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सौरभ व्यास ने डीडवाना में बुधवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा का स्वागत कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
व्यास ने सांभर झील के मुद्दे को लेकर बताया कि सांभर साल्ट लिमिटेड की ओर से भी झील में विभिन्न अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से निजी नमक उत्पादको पर कार्यवाही अधिक की जाती है।
झील में अवैध बोरवेल, अतिक्रमण सांभर साल्ट की ओर से किया जा रहा है इसके साथ ही सांभर साल्ट की नमक रिफाइनरी भी सिवायचक भूमि पर लगी हुई है। वर्तमान में भी सांभर साल्ट की ओर से झील क्षेत्र में नए नमक के क्यार बनाए जा रहे है। जो की झील क्षेत्र में अतिक्रमण है इसके साथ ही बिना भू जल संसाधन की अनुमति के बिना अवैध बोरवेल किए जा रहे है।
झील क्षेत्र में संबंधित विभाग की बिना अनुमति के 81 बोरवेल सांभर साल्ट के संचालित है और नए बोरवेल भी किए का रहे है। सांभर साल्ट के साथ साथ आपको निजी नमक उत्पादको के मुद्दो पर भी विचार करना चाहिए। इसके साथ ही व्यास ने नमक उत्पादन क्षेत्र में जमीनों का कन्वर्जन शुरू करने की मांग रखी।