विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर में पिछले काफी समय से चल रहे सीवरेज कार्य को लेकर कर्मचारी और आम लोगों के बीच कई बार सड़क निर्माण पाइप लीकेज सड़क निर्माण के दौरान कई खामियों को लेकर विवाद देखने को मिल रहे हैं।
इसी क्रम में शहर के खान मोहल्ले में चल रहे सीवरेज कार्य के बाद सड़क निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि के नेतृत्व में कार्य को कराया बन्द।
रुड़ीप अधिकारी प्रतिभा ने बताया कि सीवरेज एव जलापूर्ति परियोजना के अंतर्गत खान मोहल्ले में सीवरेज एवम जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने के पश्चात सड़क मरम्मत का कार्य किया जाना था , जिसे एलएनटी द्वारा किया जा रहा है।
सड़क मरम्मत के कार्य के दौरान कुछ रहवासी एवं पार्षद प्रतिनिधि द्वारा कार्य बंद करा दिया गया है विभाग द्वारा काफी समझाने के बावजूद भी कार्य नहीं करने दिया जा रहा है इससे परियोजना में विलम्ब होने की संभावना है परियोजना का लाभ आम जान को समय सीमा में मिलने में देरी हो रही हो सकती है।
पार्षद प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि संपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य किया जाए केवल मरम्मत कार्य ही नहीं। जिसे लेकर विभागीय कर्मचारियों ने कहा कि यह हमारे नियमों में नहीं आती है जो नियमों अनुसार होगा वही हम कार्य करेंगे।