Wednesday, April 2, 2025
Homeनावां शहरसुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती

सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के नगरपालिका परिसर में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

- विज्ञापन -image description

इसके साथ ही स्वच्छता सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया। नगरपालिका  अध्यक्ष  शायरीदेवी, पंचायत समिति के उपप्रधान छगनलाल कुमावत, खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल सहित तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार राव ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी।

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर पार्षद गोपाल सिंह, कुलदीप मिश्रा, महेश बोहरा, निरंजन जांगिड़, तुलसीराम राजस्थानी, नरेश ओझा, आसूराम मोरवाल, सत्यनारायण लढ़ा, पूजा कुमावत, अल्पना कुमावत, बाबूलाल बरवड़, राधेश्याम हेमपुरा सहित अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि देकर सुशासन की शपथ ली।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, अधिशाषी अधिकारी सतीश राव, तुलसीराम राजस्थानी, सरपंच देवीलाल दादरवाल, नरेश ओझा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात नगरपालिका के सामने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो व अन्य लोगों ने सफाई कार्य कर स्वच्छता सप्ताह का आगाज किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!