हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नावां विधानसभा में सत्ता बदलते ही विधायक विजय सिंह ने पहले ही दिन शहर के पुराने बस स्टैंड पर बुलडोजर चलवा दिया। इसके बाद बसों की आवाजाही पुराने बस स्टैंड के अंदर से शुरू हुई। पुराने बस स्टैंड पर लगवाए गए पिल्लर हटवाने के बाद दुकानदारों के चेहरों पर खुशी झलक आई।
नावां विधानसभा के कुचामन सिटी में पूर्व विधायक के कार्यकाल में प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड पर लोहे की एंगल लगवा कर बसों को पुराने बस स्टैंड पर आने से रोक दिया था लेकिन अब नव निर्वाचित विधायक विजयसिंह चौधरी के आदेश से उन एंगल को जेसीबी बुलाकर उखड़वाया गया।
इस दौरान वहां उपस्थित लोगो ने विजयसिंह चौधरी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। दरअसल महेंद्र चौधरी ने दुकानदारों की मांग नहीं मानी और पुराने बस स्टैंड से बसों की आवाजाही बंद करवा दी गई। जिसके बाद लोग नाराज थे। अब विजयसिंह की कार्रवाई के बाद पुराने रोडवेज बस स्टैंड के दुकानदारों के चेहरे पर बसे अन्दर आने पर खुशी की लहर दिखाई दी।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द बागड़ा ,नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया, बालकिशन जोशी, कुंजबिहारी जोशी, विजेन्द्र सिंह भांवता, कमल राजोरिया, देशी गुर्जर, किशन गुर्जर, अयुब शेख आदि मौजूद रहे।