शिक्षा का कोई नहीं कर सकता बंटवारा
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। स्टेशन रोड स्थित जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्वाचित विधायक विजय सिंह चौधरी का अभिनंदन समारोह एवं गणवेश वितरण समारोह रखा गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय सिंह चौधरी रहे, जबकि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने अध्यक्षता की।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने साफा व माला पहना कर विधायक एवं जिला प्रमुख का स्वागत किया l जवाहर स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बुके देकर विधायक चौधरी एवं जिला प्रमुख भागीरथ राम का स्वागत किया।
इस अवसर पर जगदीश राय ने बताया कि राजस्थान सरकार ,सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजनाएं चल रही है। जिसमें से एक गणवेश वितरण है जो जरूरतमंद छात्रों की आवश्यकता को पूरा करती है।
राय ने बताया कि परीक्षा परिणाम, सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना जैसे कार्यक्रमों में कुचामन ब्लॉक संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा। इस वक्तव्य की विधायक ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर बोलते हुए विधायक विजय सिंह चौधरी ने छात्रों से कहा की –
शिक्षा जीवन भर मुश्किल घड़ी में भी व्यक्ति का साथ निभाती है l चौधरी ने कहा कि अभी-अभी नई सरकार बनी है। विकास के कार्य गति पकड़ने पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
जनता की मूलभूत आवश्यकताएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं चिकित्सा पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने जवाहर स्कूल में एक ट्यूबवेल खुदवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कक्षा 1 से आठवीं तक के 106 छात्रों तथा 65 छात्राओं को गणवेश वितरित की। नई गणवेश मिलने से छात्र गदगद नजर आए।
इस मौके पर भोमराजका स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश माथुर, बानुडा स्कूल के प्रधानाचार्य गणपत लाल मोहनपुरिया सहित शहर की अन्य स्कूलों के संस्था प्रधानों ने विधायक एवं जिला प्रमुख का माला व साफा पहनकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, एससी मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद आर्य, गौरीशंकर शर्मा, नरसीराम, भागीरथराम, राजेंद्र सिंह प्रेमपुरा, सुरेश जांगिड़, जगदीश चौधरी, राकेश खींचड सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।